इटारसी रेलवे स्टेशन पर जलता रहा युवक, वीडियो बनाते रहे लोग

इटारसी। मंगलवार दोपहर 4 बजे प्लेटफार्म छह पर एक युवक यहां खड़ी मालगाड़ी वैगन पर चढ़ गया, ऊपर आते ही उसे OHE लाइन का हैवी करंट झटका लगा, जिससे वह बुरी तरह भभकते हुए वैगन से नीचे आ गिरा।
इसके बाद वह वैगन के नीचे ट्रेक पर गिर गया। काफी देर तक युवक तड़पता रहा, लेकिन झुलसे बदन की वजह से कोई भी मददगार आगे नहीं आया, बाद में कुछ लोगों ने उसे बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। युवक की हालत नाजुक होने से तत्काल होशंगाबाद रेफर किया गया। दुखद यह है कि घटनास्थल पर खड़े सैकड़ों लोग उसकी मदद करने की बजाए वीडियो बनाने में व्यस्त रहे।
युवक का नाम सद्दाम निवासी खंडवा है, जो ट्रेनों में गुटखा-पाउच बेचता है। दोपहर को संभवतः नशे की हालत में वह प्लेटफार्म छह हकीमचंद्र स्टॉल के सामने वैगन पर चढ़ गया, लोगों ने ध्यान नहीं दिया और वह सीधे वैगन पर खड़ा हो गया, अचानक उसे OHE का तेज करंट लगा, जिससे उसका पूरा बदन जल उठा।


