
करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाने में नए टीआई अजय भार्गव ने आज अपना पदभार संभाला। करेरा में कानून व्यवस्था की ख़राब स्थति को देखते शिवपुरी एसपी राजेश हिंगणकर ने प्रदीप वाल्टर को हटा कर अजय भार्गव को करेरा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी । दरअसल कुछ माह से करेरा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था के हालात लगातार बिगड़ रहे थे।
आये दिन चोरियां डकैती और माफिया खौफ भी हावी था। सम्भव इस वजह से शिवपुरी एसपी ने यह बड़ा बदलाव किया।अजय भार्गव का दतिया से शिवपुरी स्थानांतरण हुआ। इन्होने 3 साल दतिया में पदभार संभाला उसके बाद 24 अगस्त को शिवपुरी में लाइन के लिए आदेश जारी हुए थे और आज उन्होंने करेरा में थाना प्रभारी का पदभार संभाला।
मंडी हलचल की पूरी टीम नवागत टीआई का स्वागत करती है और बधाई देती है साथ ही उम्मीद करती है कि वह अपने कार्य पर खरे उतरेंगे। करेरा के लोगो का जो समय सीमा पर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था इसके लिए भी मंडी हलचल परिवार अपेक्षा करता है कि लोगो की जो भी समस्या हो उनका निदान जल्द से जल्द मिलेगा। मंडी हलचल परिवार करेरा थाना प्रभारी के उज्वल भविष्य की कामना करते है।