Latest

विवादित IPS अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेजा

जयपुर। राजस्थान के विवादित आईपीएस अधिकारी इंदुभूषण को केंद्र सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेज दिया है। राजस्थान सरकार की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है।

आईपीएस इंदुभूषण 1989 बैच के अधिकारी थे और राजस्थान पुलिस में वरिष्ठ पद पर थे, लेकिन समय-समय पर कई विवाद इनके साथ जुड़े रहे। हैदराबाद में पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग के एक कार्यक्रम में वहां के राज्यपाल से उनका विवाद हो गया था।

साथ ही उन पर अपने बंगले पर पुलिस कर्मचारियों से काम कराने का आरोप भी था। हाल में जयपुर में पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में अपने साथी और सीनियर अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और एक चिट्ठी भी केन्द्र सरकार को भेज दी थी।

इन विवादों का देखते हुए सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button