मंडी विशेषमध्यप्रदेश

ग्वालियर में उपद्रव के दूसरे दिन हालात सुधरे, इंटरनेट सेवाएं बहाल

ग्वालियर। ग्वालियर में उपद्रव के दूसरे दिन जिले भर में शांति का माहौल रहा. मंगलवार रात 8 बजे जिले में इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई.  कलक्टर राहुल जैन के मुताबिक ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना से कर्फ्यू हटा लिया गया है. जबकि तीन थाना क्षेत्रों थाटीपुर, मुरार और गोले का मंदिर थाना क्षेत्रों में बुधवार को भी कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि कल इन तीनों थाना क्षेत्रों में सुबह 6 से 8 बजे के बीच 2 घंटे की ढील दी जाएगी.

वहीं जिले के डबरा के दो थाना क्षेत्रों में भी बुधवार को कर्फ्यू जारी रहेगा. यहां सुबह 8 से 10 बजे तक 2 घंटे के लिए कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. कर्फ्यू ग्रस्त थाना क्षेत्रों के 5953 शस्त्र लाइसेंस निलंबित रहेंगे. उपद्रव के दौरान बैंक बंद रहने से लेन-देन पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. कलेक्टर में कहा कि बुधवार को एटीएम में पैसे डलवाने की व्यवस्था की जाएगी.

ग्वालियर में कानून व्यवस्था की बात करें तो उपद्रव के बाद अब तक पुलिस ने जिले में कुल 29 रिपोर्ट दर्ज की हैं. इसमें करीब 60 लोगों को नामजद 500 अन्य को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने अब तक कुल 65 लोगों की गिरफ्तारी की है. वहीं गोली चलाने वाले वीडियो को लेकर पुलिस ने राजा चौहान नाम के खिलाफ कार्रवाई की है. राजा के खिलाफ पुलिस ने धारा 308 के तहत गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. SP का कहना है की जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button