तिहार नदी में युवक का शव तैरता दिखा

रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तिहार नदी में एक युवक का शव नदी में तैरता हुआ देखा गया जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां युवक की पहचान कर ली गई है
बताया जा रहा है कि युवक 5 दिन पहले अपने घर से लापता हुआ था जिसकी गुमशुदगी सिटी कोतवाली थाने में दर्ज है।मृतक की पहचान आकाश साकेत निवासी निपानिया के रूप में की गई है जो 5 दिन पूर्व अपने घर से मछली मारने के लिए निकला था।पुलिस का मानना है की मछली मारते वक्त वह नदी में गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई हालांकि पीएम कार्रवाई के बाद ही घटना की सही वजह सामने आ सकती है।परिजनों ने बताया कि मृतक आकाश साकेत पैसे से पेंटिंग का काम करता था 5 दिन पूर्व वह घर से मछली मारने के लिए नदी की ओर निकला था इसके बाद वह घर वापस नहीं आया ।काफी तलाश करने के बाद जब कोई पता नहीं चला तो परिजनों के द्वारा गुमशुदगी की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी , शुक्रवार को सुबह एक स्थानीय निवासी के द्वारा शव को नदी में तैरता हुआ देखा गया जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान आकाश साकेत के रूप में की गई है