अब एड्स नहीं रहा लाइलाज सही उपचार से मरीजों को हो रहा फायदा

अब एड्स नही रहा लाईलाज। प्रॉपर ट्रीटमेंट से मरीजों को हो रहा है फायदा कुछ समय पहले तक खतरनाक और लाईलाज मानी जाने वाली बीमारी एचआईवी एड्स,अब लाईलाज नही रही।डॉक्टरों के अनुसार प्रॉपर ट्रीटमेंट से इस बीमारी का इलाज संभव है। काउंसलिंग और दवाइयों के नियमित सेवन से मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है। चित्रकूट अनुभाग अंर्तगत सीएचसी मझगंवा में बतौर काउंसर पदस्थ प्रसंसा सिंह के अनुसार सन 2022 में 6,सन 2023 में 15 और सन 2024 में अभी तक 12 एचआईवी एड्स पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।ऐसे मरीजों की नियमित जांचे की जाती है,और एआरटी सेंटर की दवा दी जाती है।इसके साथ ही मरीजों को टीवी की दवा भी सपोर्ट ट्रीटमेंट के रुप में दी जाती है।जिसके चलते मरीज बहुत ही जल्दी इंप्रूव कर जाता है।सीएचसी में पदस्थ डॉ रुपेश सोनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सन 2022 से अभी तक कुल 33 केस सामने आए हैं,जिनमे से तीन की मौत हो चुकी है।ऐसे मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की जाती है।और मरीजों से बात की जाती है।साथ ही सरकार की तरफ से अवेयरनेश प्रोग्राम चलाए जाते हैं।
प्रसंशा सिंह,काउंसलर सीएचसी मझगंवा।
डॉ रूपेश सोनी,सीएचसी मझगंवा।