Latest

मनचलों से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या जाँघ पर लिखें तीनों के नाम

मनचलों से परेशान युवती ने की आत्महत्या,जांघ पर लिखे मनचलों के नाम मनचलों से परेशान 28 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। मृतिका ने अपनी पैरों की जांध में लिखे तीन लोगों के नाम।गुस्साए परिजनों ने सिमरिया चौराहे पर लाश रखकर किया चक्का जाम। पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत एक 28 वर्षीय महिला प्रियंका पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि मृतिका की जांध में तीन लोगों के नाम लिखे हुए हैं वहीं घटना के बाद गुस्साये परिजनों ने सिमरिया चौराहे पर लाश रखकर चक्का जाम कर दिया परिजनों का कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा महिला को परेशान किया जा रहा था।जिसकी शिकायत भी थाने में की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही न होने की वजह से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर कथिततौर पर आत्महत्या कर ली। परिजनों की मांग है कि उक्त लोगों की नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाये वही जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझने का प्रयास कर रही है वही इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जिन लोगों के नाम महिला ने लिखे हैं उन्हें लोकेट करने की कोशिश की जा रही है इसके साथ ही परिजनों को भी चक्का जाम खोले जाने को लेकर समझाईस दी जा रही है।0aba06a7-e82d-4fd8-a954-0c7d8d527d92 श्रीमति आरती सिंह (ASP पन्ना)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button