Latest

 लव जिहाद- नव विवाहित स्त्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया रईस मेवाती !

जिला मंदसौर मध्य प्रदेश  लव जिहाद,नव विवाहित स्त्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया,, रईस मेवाती !
मंदसौर – लवजिहाद की घटना को लेकर मन्दसौर में दलित समाजनो ने मिलकर मंदसौर एसपी ऑफिस पहूचे और एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी को ज्ञापन दिया अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा हमारी बेटी को जिहादी शकील पिता रईस मेवाती अगवा कर ले गया और 17 दिन बीत गए लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हैं यदि हमारी बेटी के साथ कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जवाबदारी मन्दसौर पुलिस प्रशासन की होगी। और कहा की हमें जल्द से जल्द हमारी बेटी लाकर दो और आरोपी जेहादी शकील को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करो नहीं तो दलित समाज सड़कों पर उतरेगा और प्रदेश व्यापी स्तर पर आंदोलन करेगा दरअसल ये पूरा मामला 4 मई 2024 का है जहा मंदसौर के एक गांव बालागुढ़ा में शकील पिता रईस मेवाती निवासी मोखमपुरा ने दलित समाज की बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। ये युवती नव विवाहित हैं और जिससे शकील ने डरा-धमकाकर, बहला-फुसलाकर भगाया है गौरतलब है कि जो सकील नाम का लडका है उसका मोबाईल नम्बर भी में बंद बता रहा है। वही दिनांक 5 मई 2024 को पिपलियामंडी थाने पर युवती के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी।

लेकिन अभी तक युवती व युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। इस कारण युवती के परिजन काफी परेशान है। इस युवती की शादी हाल ही में भादवामाता में सम्पन्न हुई थी, सामूहिक विवाह सम्मेलन में उसके बाद युवती बालागुढ़ा गांव में बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने पहुंची थी. इसी दौरान आरोपी युवक, हिन्दू दलित समाज की बालिका को भगा ले गया वही परिवार जनों को आशंका है कि युवती के साथ कुछ भी अनहोनी घटना हो सकती है। और पूरी समस्त अखिल भारतीय बलाई मालवीय समाज व सर्व समाज के लोग शांतिपूर्वक आचार संहिता का पालन करते हुए ज्ञापन देते है कि शीघ्र की बालिका का पता लगाकर उसे भगाकर ले जाने वाले युवक पर सख्त कठोर कार्रवाई की जाए, अन्यथा आचार संहिता समाप्त होने के बाद समाजजन उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।

-एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी मंदसौर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button