Latest
शराब के नशे में थाना प्रभारी ने मचाया आतंक

जबलपुर- शराब के नशे में थाना प्रभारी ने मचाया आतंक
बरेला थाना क्षेत्र स्थित अपनी सोसाइटी में रहने वाले लोगों के साथ आधी रात में की गालीगलौच कई महंगी गाड़ियों के पत्थर से तोड़े कांच स्थानीय लोगों को थाना प्रभारी होने की देता रहा धौंस स्थानीय समिति निवासियों ने बनाई थाना प्रभारी के उपद्रव का वीडियो सोसाइटी निवासियों में आक्रोश छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाने में पदस्थ है संजय भलावी थाना प्रभारी
प्रदीप शेंडे – एडिशनल एसपी – जबलपुर