Latest

पिता पुत्र की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी फरार,6 राज्यो में दबिश के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

जबलपुर-पिता पुत्र की निर्मम हत्या करने वाला फरार आरोपी पुलिस के लिए बना चुनौती

 

6 राज्यो में दबिश के बाद भी पुलिस के हाथ खाली -जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र मिलेनियम कालोनी में बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड फरार आरोपी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।15 मार्च को मिलेनियम कालोनी में घर मे घुसकर रेलवे अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे की निर्मम हत्या कर मृतक की नाबालिग बेटी को अपने साथ लेकर फरार हुए आरोपी मुकुल सिंह की तलाश पुलिस विगत 2 महीने से कर रही है।लेकिन आरोपी इतना शातिर है की वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है।आरोपी मुकुल सिंह मृतक के घर के सामने ही रहता था और कही न कही मृतक की बेटी से उसके प्रेम संबंध थे जिसके चलते प्लानिंग के तहत दोनो ने मिलकर पिता पुत्र की हत्या कर दी और फरार हो गए। वही पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बनारस,पूना, गोआ,नेपाल बॉर्डर,बांग्लादेश बॉर्डर,मुम्बई व अन्य राज्यो में दबिश दी लेकिन आरोपी इतना शातिर है की पुलिस के पहुँचने से पहले ही वह मौके से फरार हो जाता है। वही पुलिस ने बताया की आरोपी काफी शातिर है वह काफी थ्रिलर और क्राइम रिलेटड फ़िल्म देखता था जिसके चलते उसे पुलिस के द्वारा अपनाए जाने वाली सारी चीजें पता है।इसलिए उसके द्वारा कोई मोबाइल का उपयोग नही किया जा रहा है।न ही वह किसी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहा है।वही आरोपी कही एक जगह नही रुक रहे है।हालांकि पुलिस टीमें लगातार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगाई गई है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

समर वर्मा एडिशनल एसपी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button