Latest
पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
खण्डवा- पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। खण्डवा एसपी मनोज राय के निर्देशन में मोघट थाना रोड पुलिस ने 15 रायफल और 5 पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये है मोघट पुलिस थाना प्रभारी संजय पाठक और उनकी टीम में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी मनोज राय ने बताया कि अरोपियो ने बताया कि शिकार खेलने और अन्य गतिविधियां संचालित करने के लिए अवैध हथियार रखे थे। टीआई संजय पाठक के नेतृत्व तुम्हें पकड़े गए बंदूक व्यवसाई अजहर बख्श द्वारा लाइसेंस निरस्त के बाद भी हथियार बेचने का काम जारी था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए हथियारों की कीमत 6 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। गौरतलब है कि खण्डवा पुलिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार कार्यवाही कर रही है। मनोज राय, एसपी खंडवा