Latest

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता वीरा आई ग्वालियर

डबरा – मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता वीरा ग्वालियर आ गई है। चीता वीरा ने ग्वालियर-मुरैना की सीमा पर बसे भंवरपुरा के बाग वाला गांव में तीन बकरियों का शिकार किया। एक बकरी को जंगल में खींचकर ले गई। गांव में चीता आने से लोगों में दहशत है। तो वही अब उसकी अगली लोकेशन डबका में मिली है। ऐसे में ग्रामीण घर से अकेले नहीं निकल रहे हैं। झुंड में खेतों की ओर जा रहे थे। वन विभाग भी अलर्ट हो गया है। चीता को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं। ग्वालियर कलेक्टर का कहना है. वन विभाग के साथ-साथ सर्किल के एसडीएम को भी निगरानी के लिए बोला गया है। आपको बता दें कि चीता वीरा रविवार से ग्वालियर जिले के जंगलों में है. ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर ओर शिवपुरी की सीमा एक दूसरे से लगी हुई है। ऐसे में चीता वीरा शिकार के लिए इन जिलों के गांव में पहुंच रही है।

रूचिका चौहान, कलेक्टर, ग्वालियर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button