शिवपुरी । लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार की शाम शिवपुरी शहर के टूरिस्ट विलेज होटल में पिछोर नगर परिषद के सीएमओ को एक लाख 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। इस मामले में रिश्वत देने वाला कोई और नहीं बल्कि नगर परिषद पिछोर अध्यक्ष का पुत्र ही है। सीएमओ ने यह रिश्वत करीब डेढ़ करोड़ के कार्यों के वर्कऑर्डर देने के बदले में मांगी थी। पूरे घटनाक्रम में सीएमओ रिश्वत लेने के बाद भी खुद को बेकसूर बताते हुए मामले को षडय़ंत्र बता रहे हैं।
लोकायुक्त निरीक्षक कविन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक 10 जुलाई को नगर परिषद पिछोर के अध्यक्ष संजय पाराशर के पुत्र मयंक पाराशर ने ग्वालियर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि डेढ़ करोड़ के कामों के वर्कऑर्डर करने की एवज में सीएमओ सुधीर पुत्र स्व. दिनेश चंद्र मिश्रा, एक लाख रूपए से अधिक की रिश्वत मांग रहे हैं।
रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग भी मयंक ने पुलिस को उपलब्ध कराई। इस पर से लोकायुक्त पुलिस व मयंक ने मिलकर सीएमओ को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई और निर्धारित योजना के तहत शिवपुरी में रहने वाले सीएमओ मिश्रा को गुरूवार की सुबह मयंक ने फोन लगाकर पैसे देने की बात कही। इस पर सीएमओ तैयार हो गए और शाम करीब 6 बजे पैसे लेने के लिए शहर के टूरिस्ट विलेज होटल पहुंच गए। यहां पर मयंक ने सीएमओ मिश्रा को एक लाख 17 हजार रूपए दिए, पहले से ही बैठी लोकायुक्त पुलिस ने तुरंत सीएमओ को उक्त रिश्वत के पैसों के साथ दबोच लिया।