Latest

मामूली बात को लेकर दो परिवारों में हुआ जमकर विवाद, कुल्हाड़ी और सब्बल से मारपीट चार घायल, मारपीट के वीडियो हुए वायरल

बैतूल मध्य-प्रदेश:- मामूली बात को लेकर दो परिवारों में हुआ जमकर विवाद, कुल्हाड़ी और सब्बल से मारपीट चार घायल, मारपीट के वीडियो हुए वायरल मामला बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदू का है जहां दो परिवारों में केवल बिजली के वायर को लेकर विवाद हो गया जिसमें दो नाबालिग बच्चियों और विकलांग महिला के साथ भी बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई। वहीं 100 ट्रायल पुलिस को फोन करने पर वह घटना स्थल पर नहीं पहुंची और घटनास्थल से कुछ ही दूरी से वापस लौट गई। सभी घायलों को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वही इस पूरे घटना के वीडियो भी वायरल हो गए हैं। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है पूरी घटना की जानकारी देते हुए श्रवण यादव पिता प्रहलाद उम्र 36 वर्ष ने बताया की लाइट के वायर को लेकर आरोपी बसंत ने उसकी नाबालिक बच्ची के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की वही बच्चों के साथ बदसलू की वह छेड़छाड़ भी की बस बात यहीं से बिगड़ी और विवाद मारपीट में तब्दील हो गया इस पूरे घटनाक्रम में श्रवण के बीच बचाव में उसके हाथ में कुल्हाड़ी लग गई वहीं उसकी विकलांग पत्नी लक्ष्मी की पीठ, पैर और कमर में अंदरूनी चोट आ गई वही दोनों नाबालिक बच्चों को भी गंभीर चोटें आई है। फिलहाल सभी का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

श्रवण यादव (पीड़ित)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button