केआरएच में डॉक्टर्स की दबंगई।विधायक के साथ सहायक अधीक्षक डॉ. अमित जैन, मौके पर पहुँचे।
केआरएच में डॉक्टर्स की दबंगई।


भिण्ड। लहार भिंड जिले के निवासी नरेंद्र जाटव और उनकी पत्नी शीला निमोनिया से ग्रसित अपने 3 माह के बेटे का इलाज विगत 3 दिन से केआरएच हॉस्पिटल में करवा रहे थे उनका 3 माह का बेटा कमला राजा हॉस्पिटल कम्पू ग्वालियर में 3 दिवसीय भर्ती रहा और बुधवार दोपहर 1 बजे उस बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया। इसके बाद नरेंद्र एवम उसके साथ मौजूद लोगों ने डॉक्टर्स पर गलत इलाज का आरोप लगाया।
मौके पर उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार, जब महिला नर्स ने टोका तो नरेंद्र की उससे मूहवाद हो गया इसके बाद डॉक्टर्स एवम स्टाफ एक हो गया एवम नरेंद्र के साथ हाथापाई होने लगी।कुछ देर बाद अटेंडर बाहर की तरफ गए और एम्बुलेंस में बच्चे के शव को रखा तो स्टाफ ने उनकी पिटाई की। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची लेकिन हाथापाई व मारपीट करने वाला स्टाफ वहां से भाग गया।
एवम इस घटना के विरोध में हॉस्पिटल में बनी पुलिस चौकी का घेराव किया।
*”पहुँचे विधायक और दी हिदायत”।
अटेंडर की पिटाई की सूचना पर नवीन निर्वाचित कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक मौके पर पहुचे एवम मौजूद डॉक्टर्स एवम स्टाफ को कहा कि अटेंडर एवम परिजनों से सौम्यता का व्यवहार करें एवम भविष्य में इस प्रकार की मारपीट की घटना किसी परिजन के साथ न हो।एवम विधायक प्रवीण पाठक ने शव को लहार ले जाने के लिए एम्बुलेंस का किराया स्वयं दिया।
विधायक के साथ सहायक अधीक्षक डॉ. अमित जैन,कम्पू टी आई दिनेश भोजक भी मौके पर उपस्थित रहे।
“परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया एवम डॉक्टर्स पर एफआईआर की मांग कर रहे थे।
नरेंद्र जाटव को दी गालियां एवम की जातिगत अभद्र टिप्पणी- रो रो कर अपनी आप बीती को
नरेंद्र जाटव ने स्वयं बताया कि डॉक्टर्स एवम स्टाफ के द्वारा उसे मारपीट के साथ गालियों से संबोधित किया गया एवम उसकी जाति को लेकर उस पर अभद्र टिप्पणीयां भी की गयी।
आरोप-गलत इंजेक्शन से हुई मौत
5 बेटियो के बाद जन्मे 3माह पूर्व बेटे का जन्म हुआ था।जब उसे लहर से ग्वालियर लाया गया था तब उसकी हालत इतनी गंभीर नही थी ।नरेंद्र ने आरोप प्रत्यारोप करते हुए कहा कि डॉक्टर्स एक के बाद एक लगातार इंजेक्शन देते रहे इसी कारण उस की मौत हुई।
महिला पुलिसकर्मी की जाएंगी तैनात-
इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने एस पी भसीन से महिला पुलिसकर्मी एवम अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की। एस पी भसीन ने बताया कि 6 महिला पुलिसकर्मी हॉस्पिटल में तैनात की जाएंगी चौकी पर एक एस आई और 5 सिपाही मौजूदा बल के अतिरिक्त तैनात किए जाएंगे।




