20 हजार के कुख्यात इनामी रन्नू रावत डकैत के कब्जे से पांच हथियार बरामद।
20 हजार के कुख्यात इनामी रन्नू रावत डकैत के कब्जे से पांच हथियार बरामद।
*डकैत रन्नू रावत को 18 जनवरी को लखेश्वरी के जंगल से पुलिस ने पकड़ा था जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था।*

उक्त इनामी डकैत रन्नू उर्फ रूप सिंह पुत्र दामोदर रावत उम्र 28 वर्ष नि0 रिछारी कलॉ थाना करहिया एंव जबर सिंह उर्फ लल्ला यादव पुत्र चैनसिंह यादव उम्र 32 वर्ष नि0 सिमरा थाना रक्सा जिला झांसी को गिरफ्तार कर डकैतों से हथियारों के सबंध में लगातार पूछताछ की जा रही थी। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में डकैत रन्नू रावत ने डूंगरपुर के जंगलों में बजने में लूटी गई बंदूक सहित कई और हथियार उनके द्वारा छुपाए गए हैं जिस पर पुलिस ने बताए ठिकाने पर जांच पड़ताल की तो मोटे बाबा मंदिर के पीछे छिपाकर रखे हथियारों को पुलिस ने बरामद कर लिए छिपाकर रखे हथियारों में दो माउजर 315 बोर एक दुनाली 12 बोर की बंदूक एक 315 बोर की अधिया एक 315 बोर का कट्टा सहित कुल 5 बंदूकों पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका – उक्त डकैतों को पकड़ने में एडी प्रभारी शक्ति सिंह यादव, थाना प्रभारी बेलगढा अशोक कुशवाह, थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच विनोद छावई, कुलदीप वगे, सउनि राघवेन्द्र सोलंकी, प्र0आर0 गुलशन सोनकर, जितेन्द्र तिवारी, नीरज प्रजापति, रामवरण लोधी एवं क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।




