Latest

12 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा लेकिन, कूनो प्रबंधन के द्वारा मदर्स डे से पहले कूनो में तीन दिवसीय मदर्स डे मनाया

श्योपुर, देश दुनियां में 12 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा लेकिन, कूनो प्रबंधन के द्वारा मदर्स डे से पहले कूनो में तीन दिवसीय मदर्स डे मनाया है। इसकी वजह कूनो की वह तीन मदर चीता हैं जो जंगल के परिवेश में भीषण गर्मी और अन्य परेशानियों के साथ खतरों का सामना करके अपने नन्हे नन्हे शावको को अपनी दम पर पाल रही हैं। वह अपने शावको को खिलाने पिलाने से लेकर उनकी उचित देखरेख करके उन्हे वह सबकुछ सिखा रही हैं जिसकी जरूरत हर चीते को रहती है। कूनो प्रबंधन के अधिकारियों ने शनिवार को मदर चीता गामिनी की शोर्ट मूवी जारी की है, इस वीडियो में यह मादा चीता और उसके नन्हे शावक जंगल में उछलकूद और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

मीडिया ग्रुप पर शेयर की गई इस वीडियो में 5 साल की गामिनी कूनो के जंगल में अपने 6 नन्हे शावको को पालकर बड़ा कर रही है यह दिखाने की कोशिश की गई है। शावक उछलकूद करते अपनी मां के साथ मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं एक शावक तो पेड़ की टहनी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। चीते और शावको की यह वीडियो बांकई में बेहद दिलचस्प है जिसे हर कोई देखना चाहेगा। हम आपको बता दें कि, कूनो प्रशासन ने बीते गुरुवार को मादा चीता आशा, शुक्रवार को ज्वाला चीता और शनिवार को गामिनी चीते की वीडियो शेयर की है और सभी की सफलता की कहानी और वह अपने मां होने का फर्ज किस तरह से निभा रही हैं यह बताने का प्रयास किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button