ज्ञान गंगा स्कूल बलात्कार कांड में संचालक गिरफ्तार
भोपाल-ज्ञान गंगा स्कूल बलात्कार कांड में संचालक गिरफ्तार, 13 दिन लंबी जांच के बाद कार्रवाई
ज्ञान गंगा स्कूल के संचालक मिनीराज मोदी को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मिसरोद पुलिस थाने में स्कूल की एक छात्रा के साथ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। इस गिरफ्तारी से पहले पुलिस द्वारा लंबी इन्वेस्टिगेशन की गई और पीड़ित लड़की का तीन बार मेडिकल करवाया गया। तीन आरोपियो पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज की थी श्यामला हिल्स इलाके में रहने वाले 38 वर्षीय महिला मिसरोद थाने में 30 अप्रैल को FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी 8 वर्षीय बेटी का ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन करवाया। स्कूल द्वारा बच्ची को अपने हॉस्टल में ही रखा गया। यहीं पर उसके साथ बलात्कार किया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात आरोपितों पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में एफआइआर दर्ज की थी, जबकि पीड़ित लड़की और उसकी मां द्वारा आरोपियों के नाम बताए जा रहे थे। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की बल्कि इन्वेस्टिगेशन के नाम पर पीड़ित बच्ची का तीन बार मेडिकल करवाया गया। पूरे 13 दिन तक इन्वेस्टिगेशन के नाम पर वह सब कुछ हुआ जो इससे पहले किसी भी मामले में नहीं हुआ था, लेकिन अंत में भोपाल पुलिस ने स्कूल के मालिक मिनीराज मोदी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उनके सहयोगी और हॉस्टल की वार्डन की गिरफ्तारी बाकी है। इससे पहले उन सभी पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था जिन्होंने इस मामले में अपने निर्धारित कर्तव्यों के अतिरिक्त हस्तक्षेप किया और पद का दुरुपयोग किया।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शिनाख्त परेड-आरोपी की मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बच्ची के सामने शिनाख्त परेड भी कराई गई। बच्ची ने मिनीराज को देखते ही पहचान लिया। उसने मजिस्ट्रेट के सामने कहा कि इन दाढ़ी वाले अंकल ने ही मेरे साथ गंदी हरकत की थी। अब पुलिस आरोपी से घटना के समय उसके साथ मौजूद दो वार्डन के संबंध में पूछताछ कर रही है।
श्रद्धा तिवारी पुलिस उपायुक्त जॉन 2 भोपाल