अस्थिरता के बीच तबादले: शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा को हटाया, छवि भारद्वाज को आदिवासी विकास भेजा

भोपाल । Transfer in Madhya Pradesh राजनीतिक संकट के दौर में सरकार लगातार तबादले कर रही है। शनिवार शाम भी सरकार ने नौ आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। राज्य शासन ने शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा को हटा दिया है। उन्हें मंत्रालय में उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग पदस्थ किया गया है। दाहिमा को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
उनके स्थान पर पशुपालन विभाग के उप सचिव सतेंद्र सिंह को शहडोल कलेक्टर बनाया गया है। वहीं 21 फरवरी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाई गईं संचालक छवि भारद्वाज को आदिवासी विकास में अपर आयुक्त पदस्थ किया है।
उन्हें पुरुष नसबंदी का लक्ष्य पूरा करने को लेकर निर्देश जारी करने पर मिशन से हटाकर मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया था। शासन ने अपर कलेक्टर होशंगाबाद केडी त्रिपाठी को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद पर किया तबादला निरस्त कर संचालक मप्र स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी पदस्थ किया है।
श्रीमन शुक्ला — एमडी कृषि उद्योग विकास निगम — एमडी मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ
स्वाति मीणा नायक — एमडी मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ — मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
मनोज खत्री — एमडी मप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड — उप सचिव जेल
अमर पाल सिंह — अपर आयुक्त राजस्व सागर संभाग — उप सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
ये अफसर होंगे कार्यमुक्त
प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह आयुक्त आदिवासी विकास के प्रभार से मुक्त होंगी। छवि भारद्वाज के ज्वाइन करने से अभिषेक सिंह अपर आयुक्त आदिवासी विकास की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे। ऐसे ही श्रीमन शुक्ला के तबादले से संचालक उद्यानिकी एम. कालीदुर्रई को एमडी कृषि उद्योग विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मप्र राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम के एमडी नंदकुमारम् को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक अविनाश लवानिया को राज्य भंडार गृह निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। लवानिया के प्रभार संभालने पर सूफिया फारूकी वली इस प्रभार से मुक्त होंगी।



