Latest

सो रही पत्नी पर हमला कर,फरार हुआ पति -ईलाज के दौरान मौत

इंदौर में सो रही पत्नी पर हमला कर फरार हुआ पति ईलाज के दौरान हुई मौत खजराना थाना क्षेत्र का है मामला पति पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया मृतक महिला के दो छोटे बेटे भी है सर कुचलकर की हत्या की वारदात
इंदौर में पति की हैवानियत सामने आई है जिसमें सो रही पत्नी पर जानलेवा हमला कर पाती मौके से फरार हो गया इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की चार दिनों के बाद मौत हो गई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी पूरे मामले में पुलिस के मुताबिक ममता चौधरी उम्र 30 वर्षीय नामक महिला की मौत से जुड़ा हुआ मामला है पति मोहन निवासी छोटा बागडदा मैं रहने वाले पति से महिला का पारिवारिक विवाद चल रहा था बताया जा रहा है कि पति शराब अधिक पीता था और इसी कारण से पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी जिसके चलते 4 साल पहले ही पत्नी ममता चौधरी अपने मायके खजराना में रहने आ गई थी दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी लेकिन 4 साल में ही दोनों में तकरार बढ़ गई थी दोनों के दो छोटे बच्चे थे और इसी के चलते पति आए दिन मृतक महिला के घर पर जाकर विवाद करता था 15 दिन पहले भी इसी तरह की विवाद की बात सामने आ रही है लेकिन 4 मई की बीती रात को मृतक महिला का पति मोहन महिला से मुलाकात करने के लिए पहुंचा था और यहां पर रात में महिला पर हमला कर वहां से फरार हो गया महिला की सर पर हमला किया गया था परिवार वालों को जब मृतक महिला की चिल्ला बुखार सुनी तो वह जागे और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे बताया जा रहा है कि पति उसे समय परिवार को देखकर वहां से फरार हो गया था पूरे मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकट दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है

अभिनव विश्वकर्मा, डीसीपी इंदौर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button