बुंदेलखंडभोपालराज्य

MP में भीषण गर्मी, अगले 24 घण्टे में ग्वालियर सम्भाग में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

भोपाल। राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवा के थपेड़ों से सूबा झुलसने लगा है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश के खरगोन,खजुराहो और नौगांव में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्रीसे. दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में भी गुरुवार को पारा 43.7 डिग्रीसे.तक जा पहुंचा।

जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है। उधर मौसम विज्ञानियों ने ग्वालियर,चंबल,शहडोल एवं रीवा संभाग के जिलों में और टीकमगढ़,छतरपुर,छिंदवाड़ा,बालाघाट,जबलपुर एवं सिवनी जिलों में तेज हवा,गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भी जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में मप्र से लगे राजस्थान,गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में हैं। साथ ही गुरुवार को दिन भर हवा का रुख पश्चिमी बना रहा,जिसके चलते दिन के तापमान में इजाफा हुआ। गुरुवार को श्योपुरकला में 44.4,शाजापुर में 44.4,राजगढ़ में 44.2,दमोह में 44,खंडवा में 44,होशंगाबाद में 43.7,ग्वालियर में 43.8,इंदौर में 42.5,जबलपुर में 42.3 और पचमढ़ी में 38 डिग्रीसे. तापमान दर्ज किया गया

Show More

Related Articles

Back to top button