Latest

सेंट्रल जेल में गैंगवार से मची अफरा तफरी

जबलपुर -सेंट्रल जेल में गैंगवार से मची अफरा तफरी जेल की बैरक में सामना होते ही एक दूसरे पर टूट पड़े दोनों जानी दुश्मन जेल के भीतर कुख्यात बदमाश छोटू चौबे और संजय सारंग के बीच जमकर चले लात घूंसे नुकीली और धारदार चीज से बदमाश सारंग ने छोटू चौबे को किया घायल घायल को जेल अस्पताल में कराया गया भर्ती छोटू चौबे और संजय सारंग दोनों ही जबलपुर में ऑपरेट करते हैं अपनी गैंग दोनों ही गैंग के बीच लंबे समय से चली आ रही है दुश्मनी शातिर बदमाश अनिराज नायडू की हत्या के मामले में जेल में बंद है बदमाश छोटू चौबे एक नाबालिग को तालिबानी सजा देने के मामले में जेल की सलाखों के पीछे कैद है शातिर बदमाश संजय सारंग जेल में हुई गैंगवार की घटना से मचा हड़कंप जेल प्रशासन ने आला अधिकारियों को दी गैंगवार की सूचना जेल मैनुअल के मुताबिक दोनों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

अखिलेश तोमर – जेल अधीक्षक – सेंट्रल जेल, जबलपुर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button