कांग्रेस के शत्रु के बदले सुर, यूं की मोदी- शाह की तारीफ

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर एवं बिहार के पॉलिटिकल लीडर शत्रुघ्न सिन्हा भी अजीब है जब भाजपा में थे तो नरेंद्र मोदी की निंदा किया करते थे और अब जब कांग्रेस में आ गए हैं तो पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ कर रहे हैं। एक ट्वीट करके उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री कार्यालय और एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स का थैंक्यू करते हुए सैल्यूट किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, चीन से भारतीय छात्रों को देश वापस लाने के लिए मैं आपकी, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री अमित शाह, एयर इंडिया और उसके क्रू मेंबर की सराहना करता हूं। राजनीति और चुनाव से हटकर यह मानवीय कदम राष्ट्रहित में उठाया गया है। इसके लिए मैं आपको और आपकी सरकार को सैल्यूट करता हूं। मुश्किल घड़ी में चीन में रह रहे छात्रों की आपने मदद की है।’
साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि जल्द ही कोरोना वायरस से लोगों को निजात मिले। साथ ही चीन में रह रहे भारतीय छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’

Shatrughan Sinha✔@ShatruganSinha · 8h
Hon’ble PM @narendramodi. Since I am famous, or infamous, for calling a spade a spade, I acknowledge, appreciate & applaud you, your #PMO, also Hon’ble HM #AmitShah as well as #AirIndia & the crew who have risen to the occasion for evacuating our own children & students from

Shatrughan Sinha✔@ShatruganSinha
#Wuhan,China, during the #CoronavirusOutbreak. Politics apart, elections far apart this humanitarian gesture was done in the nation interest. With an attitude of gratitude, I salute you & your people for having done the needful in an emergency situation so soon, as I always711:15 PM – Feb 3, 2020Twitter Ads info and privacySee Shatrughan Sinha’s other Tweets




