
मुम्बई। रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ अब बॉक्स ऑफ़िस की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। ये फिल्म लगातार 12वें दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन कर 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब पहुंच गई है।
बॉक्स ऑफ़िस पर रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू के कलेक्शन की रफ़्तार अच्छी है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त की ज़िन्दगी पर बनी फिल्म संजू ने दूसरे मंगलवार यानि अपनी रिलीज़ के 12वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म को अब तक 281 करोड़ 98 लाख रुपए का कलेक्शन हो चुका है। फिल्म को इस गुरुवार तक 300 करोड़ क्लब में प्रवेश कर जाना चाहिए क्योंकि अब सिर्फ 18 करोड़ दो लाख रुपए की ही कमी है।
फिल्म संजू ने सिर्फ 10 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। मेकर्स अब 400 करोड़ तक भी निगाहें लगाए हुए हैं और जिस तरह से अभी आने वाले समय में कोई बड़ी फिल्म नहीं है उससे ये उम्मीद की जा सकती है कि ये आंकड़ा भी बहुत मुश्किल नहीं है। संजू को 34 करोड़ 75 लाख की ओपनिंग लगी थी और पहले पहले वीकेंड में फिल्म ने 120 करोड़ छह लाख रूपये की कमाई की। पहले हफ़्ते में फिल्म को 202 करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ और दूसरे वीकेंड में 62 करोड़ 79 लाख रूपये का। कई बुरी आदतों से भरी संजय दत्त की ज़िंदगी के पन्नों पर भले ही बदनामी के बहुत से दाग लगे हों लेकिन उन पर बनी इस फिल्म को लोगों ने सराहा और झोली भी भर दी ।


