Latest
फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल।
भिण्ड–फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल।
भिण्ड दतिया संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी है फूल सिंह बरैया। अपनी ही पार्टी को बताया काला साँप पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर कर रहे थे कटाक्ष। बोले-जो लोग पार्टी छोड़ रहे है वह पार्टी छोड़कर चले जाएं,जब साँप की केचुली उतरेगी तब सांप और मजबूत होगा। जब सांप मजबूत होगा तभी तो कहीं जाकर काम करेगा। ये सब चले जाएंगे तो और मजबूती से काम करेंगे।