मध्यप्रदेश

शिवराज बोले- CM बनना होता तो कब का बन गया होता..

इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को इंदौर में बड़ा बयान दिया है। शिवराज सिंह का कहना है कि यदि मुझे मुख्यमंत्री बनना होता तो कब का बन जाता। उन्होंने कहा कि अब मैं सब पदों से ऊपर हूं। बता दे कि हाल ही में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बयान दिया है कि दीपावली के बाद शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। लोकप्रश्न कर रहे हैं कि क्या हॉर्स ट्रेडिंग करके मध्य प्रदेश की सरकार गिरा दी जाएगी या कोई दूसरी ट्रिक यूज़ की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘मैं नैतिक व्यक्ति हूं, मुझे पद की कोई लालसा नहीं। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान को उचित ठहराते हुए शिवराज ने कहा कि उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया, जनता के बीच जन भावना देखकर बोला जाता है। चौहान ने कहा, ‘युवा सम्मेलन था, बच्चे मामा-मामा कह रहे थे, उन्होंने पूछ लिया कि मुख्यमंत्री बनाना चाहते हो…बच्चों ने हां कहा तो उन्होंने कहा बन जाएंगे। इसमें नेता की क्या गलती और यह पहली बार नहीं है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button