मध्यप्रदेश

खफा सांसद ने कही ‘मन की बात’, BJP में मचा सियासी घमासान

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंडला जिले से बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का बड़ा बयान सामने आया है. फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंडला विधानसभा से चुनाव लड़ने का एलान किया है. जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कुलस्ते के इस फैसले से राजनैतिक गलियारों में हड़कंप की स्थिति बन गई है.

फग्गन सिंह कुलस्ते का यह बयान तब सामने आया है जब हाल ही में जबलपुर सांसद राकेश सिंह को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. बता दें कि कुलस्ते लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी करते आ रहे हैं लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी है. फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मंडला लोकसभा के अंतर्गत मंडला, डिंडौरी, सिवनी और नरसिंहपुर जिले की 8 विधानसभाएं आते हैं जिसमें उन्होंने मंडला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

फग्गन सिंह कुलस्ते ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को प्रस्ताव भेज दिया है और पार्टी जो निर्णय लेगी उस आधार पर काम करने की बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि फग्गन सिंह कुलस्ते पांच बार मंडला लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं.

अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में पहली बार फग्गन सिंह कुलस्ते को केंद्रीय मंत्री बनाया गया था. वहीं, कुलस्ते को मोदी मंत्रिमंडल में लगभग एक साल के लिए शामिल किया गया था. बीजेपी के कद्दावर नेता होने के साथ साथ फग्गन सिंह कुलस्ते को आदिवासियों के राष्ट्रीय नेता के तौर पर पूरे देश में जाना जाता है. कयास लगाये जा रहे हैं कि लंबे समय से बीजेपी में फग्गन सिंह कुलस्ते की उपेक्षा की जा रही है जिसके चलते अब वो विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं

Show More

Related Articles

Back to top button