दिग्विजय ने युवक से पूछा तुम्हे 15 लाख रुपये मिले, जवाब से बंद हुई बोलती

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सोमवार को भोपाल में थे। यहां एक चुनावी सभा में उस वक्त झेंप गए जब उन्होंने भरे मंच से एक लड़के से पूछा ‘क्या तुम्हारे खाते में 15 लाख आए’ जवाब मांगते ही उसे उन्होंने मंच पर बुला लिया।
उस लड़के से मिले जवाब से वहां मौजूद सभी नेता हैरान रह गए। युवक स्टेज पर आ गया और उसने कहा कि मोदीजी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है और आतंकियों को मार गिराया है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिग्विजय ने ट्वीट में कहा था कि मैं हिंदू धर्म को मानता हूँ, जो हज़ारों सालों से दुनिया को जीने की राह सिखाता आया है। मैं अपने धर्म को हिंदुत्व के हवाले कभी नहीं करूँगा, जो केवल और केवल राजनीतिक सत्ता पाने के लिए संघ का षड्यन्त्र है।

#WATCH Bhopal: Congress candidate Digvijaya Singh asks a youth in the crowd ‘did you get Rs 15 lakhs in your account?’ The youth walks up to the stage and says ‘Modi ji did surgical strike and killed terrorists.’5,6705:57 PM – Apr 22, 20194,171 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy
मुझे अपने सनातन हिंदू धर्म पर गर्व है जो वसुदैव क़ुटुम्बकम की बात कहता है। बता दें कि इससे पहले भोपाल से नामांकन करने के बाद दिग्विजय ने कहा था कि हिंदुत्व शब्द उनकी डिक्शनरी में ही नहीं है। पत्रकारों ने जब उनसे हिंदुत्व और हिंदू आतंकवाद पर बात किया तो उन्होंने कहा कि आप लोग हिंदुत्व शब्द का उपयोग क्यों करते हैं? यह शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है।
.jpg?w=780&ssl=1)
मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि यह चुनाव साबित कर देगा कि भगवा आतंकवाद नहीं होता है। साध्वी प्रज्ञा ने आरोप लगाया कि जो दिग्विजय सिंह भगवा आतंक के सूत्रधार रहे हैं, वही इस चुनाव में लड़ रहे हैं। ऐसे में यह चुनाव भगवा आतंकवाद को गलत साबित कर देगा।


