शिवपुरी में बड़ा सड़क हादसा, तीन की मौत और 35 घायल

भोपाल । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पिकअप वाहन पलटने से दो तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे में 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, पोहरी थाना के पिपरघार गांव में बुधवार सुबह मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि दो बच्चियों और एक महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने 108 एंबुलेंस और अन्य वाहन की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टर ने बताया कि घायलों में से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि ये सभी आदिवासी मजदूर मुरैना से गेंहू की फसल काटकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पिपरघार गांव के पास पिकअप का ब्रेक फेल से यह दर्दनाक हादसा हो गया. पोहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



