
शिवपुरी। सुरवाया थानांतर्गत फार्म हाउस पर शनिवार सुबह एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। प्रतियोगी परीक्षा में असफल होने के बाद से युवक डिप्रेशन में था। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच चल रही है।
पुलिस के अनुसार प्रभाकर पुत्र जुगलकिशोर पांडेय निवासी पाटखेड़ा अपने फार्म हाउस पर था। माता-पिता गेहूं की फसल की थ्रेसिंग करवा रहे थे। इसी दौरान सुबह 11 बजे प्रभाकर ने देशी कट्टे से खुद को गोली मार ली। आवाज सुनकर माता-पिता पहुंचे तो प्रभाकर का शव और कट्टा पड़ा मिला।
बताया गया कि प्रभाकर ने एक साल पहले एसआई का पेपर दिया था, लेकिन उसका चयन नहीं हो पाया था। तब से वह डिप्रेशन में था। माता-पिता ने हाल ही में ग्राम पाटखेड़ा में फार्म हाउस खरीदा था। यहां पर प्रभाकर माता-पिता के साथ रहता था। उसके दो भाई शिवपुरी में रहते थे। पुलिस के अनुसार प्रभाकर ने पास से गोली चलाई थी। इसके चलते गोली सिर में ही फंसकर रह गई और उसकी मौत हो गई।


