Latestमध्यप्रदेश
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मौत मध्य प्रदेश में, केस के मामले में नौवें नंबर पर

Coronavirus in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में अन्य राज्यों के मुकाबले में कोरोना वायरस (कोविड-19) ज्यादा खतरनाक हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में मप्र देश में नौवें स्थान पर है, लेकिन मौत के मामले दूसरे नंबर पर आ गया है। इस बीमारी से अभी तक सबसे ज्यादा 64 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है। मप्र में सात मार्च तक 256 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 21 की मौत हो गई है। स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मरीजों में मौत का प्रतिशत भी देश में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में रहता है।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। बुजुर्ग या पहले से बीमार लोग सावधान रहें। लापरवाही न करें। सर्दी-खांसी व बुखार हो तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं।


