Latest

ग्वालियर बिग ब्रेकिंग।20 हजार का कुख्यात इनामी डकैत साथी सहित पुलिस ने दबोचा।

ग्वालियर बिग ब्रेकिंग।20 हजार का कुख्यात इनामी डकैत साथी सहित पुलिस ने दबोचा।

गंभीर वारदात की नियत से बैलगडा थाना पुलिस क्षेत्र में मां लखेश्वरी मंदिर के पीछे दांगी बाबा भीतई के पास छुपा बैठा डकैत रन्नू रावत। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना पर घेराबंदी कर दबोच ने में ग्वालियर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । उक्त इनामी डकैत रन्नू उर्फ रूप सिंह पुत्र दामोदर रावत उम्र 28 वर्ष नि0 रिछारी कलॉ थाना करहिया एंव जबर सिंह उर्फ लल्ला यादव पुत्र चैनसिंह यादव उम्र 32 वर्ष
नि0 सिमरा थाना रक्सा जिला झांसी बताये। गिरफ्तार डकैतों से हथियारों के सबंध में पूछताछ की
जा रही है। डकैत रन्नू रावत की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर तथा दतिया द्वारा
10-10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। डकैत जबर सिंह थाना जिगना जिला
दतिया व झांसी में लूट व हत्या के प्रकरणों में फरार था। उक्त गिरफ्तार दोनों डकैतो के खिलाफ
लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन से अधिक प्रकरण जिला दतिया, शिवपुरी एव झांसी मे पंजीबद्व
है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन पर सराहनीय भूमिका – उक्त डकैतों को पकड़ने में थाना प्रभारी उनि0 विनोद छावई व क्राईम ब्रांच
टीम, उनि शक्ति यादव, कुलदीप वर्गे, सउनि राघवेन्द्र सोलंकी, प्र0आर0 गुलशन सोनकर, आर0
शाबिर, राशिद, जितेन्द्र तिवारी, नीरज प्रजापति, विनोद, रामवरण लोधी क्राईम ब्रांच की टीम की
सराहनीय भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Back to top button