भारतीय सेना का ट्रैक, कार और यात्री बस की आपस में भिड़ंत दो लोगों की मौके पर मौत
भारतीय सेना का ट्रैक, कार और यात्री बस की आपस में भिड़ंत दो लोगों की मौके पर मौत कुछ जवान शहीद 10 लोगों की घायल होने की सूचना सोमवार कि दोपहर को एनएच 46 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जिसमें एक यात्री बस का क्लीनर और दूसरा यात्री बताया जा रहा है इस दुर्घटना में पहले पांच लोगों की मौत होने की सूचना मिली थी जिसमे दो आर्मी के दो जवान दो यात्री व एक फैक्ट्री का कर्मचारी बताया जा रहा था हालांकि बाद में दो लोगों के ही मृत होने की पुष्टि हुई है। एसडीओ पी उपेंद्र सिंह भाटी ने बताया की सेना का ट्रक और एक कार भोपाल से ब्यावर की ओर जा रहे थे कार ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की इस दौरान कार का अगला हिस्सा ट्रक के अगले हिस्से से जा टकराया ट्रक का बैलेंस बिगड़ और वह सड़क के दूसरी लाइन में जा घुसा जहां सामने से आ रही बस उसे टकरा गई बस ब्यावर से भोपाल की ओर जा रही थी ट्रक से टक्कर के बाद बस रोड की रेलिंग को तोड़कर सर्विस लेन को पार करते हुए साइड में बने एक मकान से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ही गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।