Latest

मोदी सरकार ऐसा बजट पेश कर रही है जैसे अगली सरकार इनकी ही हो: शिवसेना*

*मोदी सरकार ऐसा बजट पेश कर रही है जैसे अगली सरकार इनकी ही हो: शिवसेना*

नरेंद्र मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर शिवसेना ने तंज कसा है। शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने बजट को लेकर कहा कि सपने वही दिखाओ तो पूरे हों। कायंदे ने कहा कि सरकार कहीं भी अंतरिम बजट नही कह रही है। बल्कि ऐसा बजट पेश कर रही है जैसे अगली सरकार भी भाजपा की ही बन रही है। बैंकिंग व्यवस्था पिछले 4 साल में चरमरा गई है। लोगो का भरोसा बैंको से खत्म हुआ है।

कायंदे ने आगे कहा कि इतना बड़ा फ्रॉड करने वाले विजय माल्या को सरकार कब लाकर यहां सजा देगी। नितिन गडकरी ने भी कहा था कि सपने वही दिखाओ जो पूरा कर सको नहीं तो लोग मारेंगे. नोटबंदी और जीएसटी की आंच लोगों के घरों तक पहुंची है। शिवसेना ने आयकर छूट को बढ़ाने की भी मांग की है।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार आज शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश कर रही है। इस दौरान आयकर छूट को ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर सीधे पांच लाख रुपये तक कर दिया है. वहीं किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का भी ऐलान किया है. मजदूरों के लिए पेंशन योजना की बात बजट में कही है।

Show More

Related Articles

Back to top button