भारत रत्न अटल जी की हालत बेहद नाजुक, देश मे दुआओं का दौर

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत पिछले 24 घंटे में काफी गंभीर हो गई है। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। उनके स्वास्थ्य में अभी कोई सुधार नहीं हुआ है। एम्स की ओर से वाजपेयी का नया हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि उनकी स्थति पहले जैसी ही नाजुक बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के शिखर पुरुष अटल जी को देखने के लिए एक बार फिर से एम्स आएंगे।
वहीं एम्स में मौजूद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी वाजपेयी को देखकर वापिस भाजपा दफ्तर लौट गए हैं।

बता दें कि शाह सहित गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी सुबह से ही एम्स में मौजूद थे। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज सुबह एम्स में वाजपेयी का हालचाल जानने पहुंचे।


