Latest

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से सोने चांदी के जेवर लेकर फरार

रीवा-शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से व्यपारी लाखो से ज्यादा के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार!
पीड़िता ने विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराई लिखित शिकायत

रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक सोना व्यापारी ने ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया है आपको बता दें आरोपी सोने चांदी को साफ करने के बहाने से लगभग 5 से 6 लाख का सोना लेकर फरार हो गया है पीड़िता सन्ध्या पति उत्तम पांडेय निवासी बरा कोपरिहन टोला ने इस घटना की शिकायत विश्वविद्यालय थाने में लिखित रूप से दे दी है पुलिस पीड़िता की शिकायत पर जांच में जुट गई है मिली जानकारी के मुताबिक बता दे कि आरोपी व्यापारी श्रीकांत सोनी (सूरज) निवासी ग्राम बगदरा थाना सगरा का का रहने वाला है जो रीवा सराफा मार्केट में कारीगरी की दुकान खोला था और घर से भी काम करता था पिछले कई सालों से सोने चांदी के लेंन देंन का काम पीड़ितों से किया करता था जहां पूरे भरोसे के साथ परिवार के सभी लोग सोने की ज्वेलरी का काम उसी से करवाते थे मगर आरोपी श्रीकांत सोनी की नियत इस कदर बिगड़ी की घर का सारा जेबरात ही साफ करने के बहाने लेकर फरार हो गया है । जब पीड़ितों ने आरोपी को बार-बार फोन लगाने का प्रयास किया तो आरोपी फोन नहीं उठाता था जब उसकी नीयत पर पीड़ितों को संदेह हुआ तो उसके घर गए जहां वह अपने घर से भी दो दिनों से गायब बताया गया था वहीं पीड़ित उत्तम ने उसको रीवा से कार में भागते हुए देखा और उसका पीछा कर लिया पीड़िता के पति ने आरोपी का पीछा किया तो आरोपी अपनी फोर व्हीलर कार क्रमांक MP 17 CD 2902 कटनी रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर भाग गया है , पीड़िता संध्या पति उत्तम पांडेय के द्वारा बताया गया कि घर में कार्यक्रम था कार्यक्रम के बाद श्रीकांत सोनी को सोने के जेवर गले का हार 2 नग, रानी हार, कंचडी, झुमका,कुछ पुराना सोना और चांदी के जेवरात लगभग 5 से 6 लाख के साफ करने को दिया था मगर जेवरात साफ करने के बहाने लेकर फरार हो गया है । उत्तम पांडेय द्वारा बताया गया 21 तारीख को घर का जेवर साफ करने के लिए आरोपी ले गया मगर जब उससे फोन पर सम्पर्क किया गया तो आज कल कल करते चला गया और मोबाइल फोन बंद कर मौका पाकर भाग गया । जिसका पीछा किया गया तो आरोपी कटनी रेलवे स्टेशन के पास फोर व्हीलर वाहन को छोड़कर फरार हो गया है हालांकि कटनी रेलवे स्टेशन से पीड़ित उत्तम पांडे के द्वारा माधव नगर थाने में गाड़ी को सुरक्षित खड़ा करा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अतुल त्रिपाठी, थाना प्रभारी, विश्वविद्यालय

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button