Latest

कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल की पीसी..

भोपाल- कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल की पीसी..
कांग्रेस के नेता और कांग्रेस पार्टी लगातार आरक्षण और पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बारे में उनकी जो मंशा रही है वो देश के सामने आ गई है..तुष्टिकरण और बहुँख्यक समाज को जिस तरह ख़िलाफ़ जो मंशा है वो पहली बार देश का मुद्दा बनी है..
11.8.2018 हमारे लिए ऐतिहासिक तिथि है पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया था. ये कांग्रेस मी ग़लत मंशा है जबकि संविधान में उल्लेख है. कमीशन 1993 में बना लेकिन मान्यता नहीं मिली.. मैं इसको षड्यंत्र की तरह देखता हूँ.
ताकि कोई राज्य आयोग बनाकर हर कुछ करते रहे..जबतक दर्जा नहीं था, कांग्रेस की राज्य सरकारों के ऐसे आयोग ने पिछड़ों के आरक्षण को खाया है.. ये आरक्षण की इन्होंने डकैती की है..अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में न्यायालय के फ़ैसले के विरोध जा कर आरक्षण समाप्त किया..मनमोहन सिंह का जो बयान था की पहला अधिकार मुस्लिम का था.हमारे पीएम ने कहा है कि,पहला हक़ ग़रीबों का था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button