Latest
पेड़ पर लटके मिले युवक और युवती के शव मिलने से हडकंप
खरगोन – पेड़ पर लटके मिले युवक और युवती के शव मिलने से हडकंप

एक ही परिवार के है युवक युवती,जय राम पिता मगन उम्र 20 वर्ष और हतरी पिता छगन उम्र 18 वर्ष है चचेरे भाई बहन घर से आधा किलोमीटर दूर नदी किनारे खेत के पास पेड से लटके मिले शव आत्महत्या की आशंका, कारण अज्ञात दोनों मृत युवक युवती के पिता आपस में है सगे भाई देर रात महुआ के पेड़ पर दोनों ने फंदा बनाकर मौत को लगाया गले झिरन्या थाने के नीली खाली गांव की घटना पुलिस मर्ग कायम कर जाॅच में जुटी




