संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव
लोकेशन सिरोंज- संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव सिरोंज की पारस पीपल गली का मामला महिला को मार कर बाहर गली में फेक दिया, महिला का शव, कमरे में मिले खून के निशान
– टोरी मोहल्ला पारस पीपल गली में महिला का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई घटनास्थल से महिला ममता बागरी का शव गली में पड़ा मिला जो उसके घर से करीब 20-25 फुट की दूरी पर पड़ा , घर पर ताला लगा हुआ था जानकारी के अनुसार महिला रूप सिंह धाकड़ के साथ रहती थी दोनों आये दिन शराब पीकर आपस में मारपीट करते रहते थे आदमी रूप सिंह फरार है महिला के सर पर चोट है मामला पूरा हत्या से जुड़ा है जब महिला के घर का ताला तोड़ा गया तो घर के अंदर भी खून की निशान पाए गए है जिससे साफ प्रतीत होता है की महिला की हत्या घर के अंदर की गई है और हत्या के बाद महिला का शव उसके घर के बाहर फेक दिया है मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस,शव का पोस्ट मार्टम शासकीय राजीव गांधी अस्पताल में कराया गया।।
उमेश तिवारी एस डी ओ पी सिरोंज