Latest

100 करोड़ की लागत से सागर में बनेगा संत रविदासजी का मंदिर

आगामी 25 जुलाई से 12 अगस्त 2023 तक प्रदेश में संत रविदास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 18 दिनों तक लगातार चलने वाली यह यात्रा, प्रदेश के 5 स्थानों से एक साथ निकलेगी। जिसका समापन 12 अगस्त को सागर में होगा। यात्रा के पश्चात् सागर में उक्त जगह पर संत शिरोमणि रविदास जी का विशाल मंदिर बनाया जाएगा।

100 करोड़ में होगा मंदिर निर्माण-
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बारे में पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर की दीवारों पर संत रविदास की रचनाएँ और शिक्षाएं उकेरी जाएंगी. 100 करोड़ में बनने वाले इस मंदिर के निर्माण के लिए प्रदेश के सभी गांवों से मिट्टी और 313 नदियों से जल भी लाया जाएगा.

संत रविदास के संदेश समाज मे पहुँचेंगे :-इस यात्रा का प्रभारी मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे को बनाया गया है। इस दौरान यात्रा में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी. डी. शर्मा एवं एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव भी यात्रा में रहेंगे . सरकार इस यात्रा के माध्यम से संत रविदास के संदेशों को समाज में पहुचाने का काम कर रही है.

1- नीमच-मंदसौर-रतलाम-उज्जैन-आगरमालवा-शाजापुर-सारंगपुर(राजगढ़) देवास-सीहोर-भोपाल-रायसेन-सागर

2- धार-बड़वानी-खरगौन-बुरहानपुर-खंडवा-इंदौर-हरदा-बैतूल-नर्मदापुरम-भोपाल बायपास-विदिशा-सागर

3- श्योपुर-मुरैना-भिण्ड-दतिया-ग्वालियर-शिवपुरी-गुना-अशोकनगर-बीना-खुरई-सागर

4- बालाघाट-सिवनी-छिंदवाडा-नरिसंहपुर-जबलपुर-कटनी-दमोह-सागर

5- सिंगरौली-सीधी-रीवा-सतना-कटनी-पन्ना-निवाड़ी-टीकमगढ़ -सागर.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button