
नई दिल्ली। दिल्ली में कोहरे और धुंध के कारण हर रोज यातायात पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। कम विजिबिलिटी के कारण 10 ट्रेनें देरी से चलने की खबर सामने आ रही है। इनमें से अधिकांश गाड़ियां एक्सप्रेस हैं। बता दें कि इसके पहले मंगलवार को भी कम दृश्यता के चलते 16 ट्रेनें देरी से चल रही थी इसके बाद बुधवार को भी 12 ट्रेनें देरी से चल रही थीं। ठीक इसी प्रकार अब गुरुवार को भी कोहरे और धुंध के कारण 10 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी पूरे दिन कुहासे छाए रहने और हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। ये भी कारण है कि शाम तक ट्रेनों के लेट रहने की आशंका हैं। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही कोहरे से लोगों को राहत मिलने वाली है।
देरी से चलने वाली ट्रेनों में मुख्य रुप से हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ,जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सैनानी एक्सप्रेस, एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
बता दें कि दिल्ली के आस-पास के पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में काफी बर्फबारी हुई है। यही कारण है कि दिल्ली तक इसका असर देखने को मिल रहा है। जनवरी महीने के आखिरी दिनों में भी लोगों को कंपा देने वाली ठंड का एहसास हो रहा है। कूल्लू, लाहुल, रोहतांग के अलावा उत्तराखंड के केदारनाथ, नैनीताल जबकि हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी इन दिनों जम कर बर्फबारी हो रही है।
मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी इसी तरह से बर्फबारी होने की उम्मीदें हैं साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के भी आसार जताए हैं। राजधानी दिल्ली में लगातार शीतलहर चल रही है जिसके कारण टिठुरन भरी ठंड से लोगों को राहत मिलती फिलहाल नजर नहीं आ रही है।


