कोर्ट ने जारी किया गैर- जमानती वारंट भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव हो सकते हैं गिरफ्तार

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। एक्टर के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। जिसका मतलब है कि एक्टर कभी नही गिरफ्तार हो सकते हैं।
छपरा कोर्ट ने साल 2019 के जमीनी विवाद और चेक बाउंस के मामले में खेसारी के खिलाफ वारंट जारी किया है। देखा जाये तो ये विवादित मामला नया नहीं है। इस मामले में काफी पहले से कोर्ट में कार्रवाई चल रही है दअरसल खेसारी यादव ने साल 2019 में अपनी पत्नी चंदा देवी के नाम से जमीन खरीदी थी। लेकिन जमीन के पूरे बकाया पैसे नहीं चुकाये थे। आरोप के मुताबिक, खेसारी लाल ने 4 साल पहले 22 लाख 7 हजार रुपये में जमीन खरीदी थी। इस जमीन की रजिस्ट्री 4 जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में हुई थी। उस समय खेसारी ने 18 लाख रुपये का चेक दिया था। जब मृत्युंजयनाथ पांडे ने 24 जून को चेक जमा करवाया। लेकिन 27 जून को चेक वापस आ गया था। उन्हें बताया गया कि चेक बाउंस हो गया है। मृत्युंजयनाथ ने रसूलपुर थाने में FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए 22 अगस्त 2022 को आईपीसी (IPC) की धारा 406 व 138 NI एक्ट के तहत खेसारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। न्यायालय ने खेसारी को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन खेसारी की तरफ से या उनके वकील ने कोई जवाब नहीं दिया। एक्टर ने इस मामले में पहले से ही अंतरिम जमानत ले ली थी। कोर्ट ने लगातार देरी को देखते हुए खेसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है और अंतरिम जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है।



