*गणतंत्र दिवस की परेड को सलामी देना भूले मंत्री गोविंद राजपूत*
*गणतंत्र दिवस की परेड को सलामी देना भूले मंत्री गोविंद राजपूत
सागर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गणतंत्र दिवस की परेड में सलामी देना भूल गए। कुछ समय तक वे सावधान की मुद्रा में राष्ट्रध्वज के नीचे प्लेटफॉर्म पर खड़े परेड को आम लोगों की तरह देखते रहे। उनके बाजू में खड़ीं कलेक्टर प्रीति मैथिल ने मंत्री राजपूत से कहा कि सर सलामी दीजिए तो उन्होंने एकदम से हाथ उठाकर सलामी देना प्रारंभ किया।
दरअसल सागर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के बाद पुलिस बल और एसएएफ की टुकड़ी परेड की सलामी के लिए बैंड के साथ निकली तो मंत्री राजपूत एकदम से समझ नहीं पाए और वे सावधान की मुद्रा में सीधे खड़े रहे, इधर उनके बाएं तरफ खड़ीं कलेक्टर प्रीति मैथिल और दाहिने तरफ खड़े एसपी अमित सांघी सलामी की मुद्रा में आ गए।

चंद सेकंड बाद कलेक्टर को आभास हुआ कि मंत्री सलामी नहीं दे रहे हैं तो उन्होंने मंत्री राजपूत को धीमी आवाज में कहा कि सर सलामी दीजिए, जिसके बाद राजपूत एकदम से हड़बड़ाकर हाथ उठाकर सलामी देने लगे। कार्यक्रम के बाद मंत्री तो कुछ नहीं बोले, लेकिन उन्हें किसी ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकाल की जानकारी नहीं दी थी। हालांकि यह उनके लिए पहला मौका था, जब वे राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे।




