उज्जैन। अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान श्री महाकाल श्रावण माह के प्रथम सोमवार को राजसी ठाठ-बाट से अपनी प्रजा को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। भक्तवत्सल श्री महाकालेश्वर भगवान ने श्री मनमहेश के रूप में दर्शन दिये। सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान के श्री मनमहेश स्वरुप का पूजन-अर्चन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार, अपर कलेक्टर श्री अवि कुमार द्वारा किया। पूजन प. घनश्याम शर्मा एवं आशीष पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। पूजन पश्चात भगवान श्री मनमहेश की पालकी को कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार, मंदिर के पुजारी, पुरोहित आदि ने कन्धा देकर नगर भ्रमण के लिये रवाना किया गया। मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) के पश्चात सवारी ने नगर भ्रमण की ओर प्रस्थान किया।
श्रावण मास के प्रथम दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर सपरिवार भगवान महाकाल के दर्शन व रूद्राभिषेक किया। इस दौरान उनकी पत्नि श्रीमती साधना सिंह व दोनों पुत्र कुणाल व कार्तिकेय के भी पूजन में सम्मिलित हुए। पूजन शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में मंदिर के पुजारी व पुरोहितों द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान उच्च शिक्षामंत्री म.प्र. शासन श्री मोहन यादव, विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, श्री बहादुर सिंह चौहान, श्री आशीष सिंह अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, श्री विशाल राजोरिया आदि उपस्थित थे।






