Latestमध्यप्रदेश

एटीएम लूट रहे बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों से की मारपीट

शिवपुरी। कोलारस बीच शहर में रात 2 बजे के आसपास हाईवे के एटीएम को लूटने की कोशिश की गई। जब आरक्षक इन्हें रोकने आए तो 4 बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। सरिए के वार से आरक्षक सुनील बंसल घायल हो गया, एक अन्य आरक्षक भी घायल हो गया। बदमाशों ने उनकी राइफल छीनकर कुछ दूर फेंक दी। बाद में कार से राजस्थान की ओर भाग गए।

कोलारस में कल शीतला माता का मेला लगा था, एटीएम से कुछ दूर पुरानी मंडी परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। यहां पुलिस भी तैनात थी। इस बीच जब आरक्षकों ने एटीएम में 4 लोगों को देखकर पूछताछ की तो उन्होंने हमला कर दिया। घायल सुनील को शिवपुरी से ग्वालियर रेफर किया गया। अल सुबह चार बजे एसपी सुनील पांडे कोलारस पहुंचे और मौके का जायजा लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button