पोहरी में लोडिंग वाहन पलटने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत
शिवपुरी । शिवपुरी के पोहरी में एक लोडिंग वाहन पलटने से उसमें सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 10 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। घटना पोहरी-ककरा रोड पर हुई। सभी लोग पोहरी में एक गमी में शामिल होने आए थे और वापस श्योपुर के विजयपुर स्थित अपने गांव जा रहे थे।
पिकअप वाहन में सवार होकर पोहरी के गांव में आए थे
घटना के अनुसार शुक्रवार दोपहर गुर्जर परिवार के कई लोग पिकअप वाहन में सवार होकर पोहरी के गांव में एक गमी में शामिल होने आए थे। उनके किसी परिचित की कैंसर से मौत हो गई थी।
40 से अधिक लोग वाहन में सवार थे
जानकारी के अनुसार वाहन में सवारों की संख्या 40 से अधिक बताई गई है।
जैसे ही तेज गति में जा रहा वाहन संकरी सड़क पर पहुंचा तो अनियंत्रित हो गया। गाड़ी पलटने से अधिकांश लोग इसके नीचे दबे रहे गए। जब तक आसपास से पहुंचे लोग उन्हें निकालते 10 लोगों की मौत हो गई।
गंभीर अवस्था में शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया
कई लोगों को गंभीर अवस्था में शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंच गए। दो गंभीर घायलों को ग्वालियर भी रैफर किया गया है।
इन गांवों के लोग शामिल
घटना में श्योपुर जिले के अगरा थाना अंतर्गत गांव डोडरी खुर्द और डोडरी कला के रहने वाले इन लोगों की गई जान
भारतसिंह पुत्र गोपी गुर्जर, उम्र 40 वर्ष
जगमोहनसिंह पुत्र कुंवरपाल गुर्जर, 50 वर्ष
जगमोहनसिंह पुत्र महाराज सिंह गुर्जर उम्र 60 वर्ष
गब्बरसिंह पुत्र कुंवरपाल गुर्जर 45 वर्ष
दुर्गाबाई पत्नी गजबसिंह गुर्जर 28 वर्ष
प्रज्ञा पुत्री गजबसिंह 4 वर्ष
कमलाबाई पत्नी टीकाराम गुर्जर 50 वर्ष
मुन्नी पत्नी दीवानसिंह गुर्जर 50 वर्ष
नरोत्तम सिंह पुत्र गोपी गुर्जर 45 वर्ष
हरविलास सिंह पुत्र बद्री गुर्जर 50 वर्ष