मध्यप्रदेश

रेप पर ऐतिहासिक फैसला, 10 दिन में सुनाई उम्रकैद की सजा

धार। मध्य प्रदेश में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में विशेष अपर सत्र न्यायाधीश ने मात्र दस दिन में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुना दी. साथ ही कोर्ट ने चौथे सहयोगी आरोपी को तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई है.

दरअसल, धार के ग्राम पटलावद मे 4 फरवरी को युवती से तीन लोगों महादेव पाटीदार, संजय चौधरी और अखिलेश ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया था, इसमें चौथे आरोपी महेन्द्र पाटीदार ने इनका सहयोग किया था. घटना के बाद धामनोद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

इसके बाद मामला न्यायालय में गया और विशेष अपर सत्र न्यायाधीश हरिशरण यादव ने मात्र दस कार्य दिवस में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों महादेव, संजय और अखिलेश को प्राकृतिक मृत्यु तक आजीवन कैद की सजा और चौथे आरोपी महेन्द्र पाटीदार को तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई है, साथ ही चारों आरोपियों पर 5-5 हजार का अर्थदंड भी किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button