
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में फिर से निर्णायक मोड़ आ गया है। 16 विधायकों के इस्तीफे अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने स्वीकार कर लिए। साफ तौर पर इससे बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है। सुबह सीएम कमलनाथ प्रेस कांफ्रेंस में इस्तीफा दे सकते हैं।
तेजी से बदलते समीकरण के बीच सूत्रों कुछ देर पहले ही ये बताया था कि कांग्रेस का प्लान कुछ और चल रहा है। बताया गया कि कल दोपहर 12 बजे सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। हालांकि इस प्रेस कांफ्रेंस में यह नहीं बताया गया है कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों बुलाई है।
सूत्रो के अनुसार सीएम इस्तीफा तो दे ही सकते हैं सम्भव है कि कांग्रेस के बाकी विधायक भी इस्तीफा की पेशकश कर सकते हैं तब उस सम्भावना को ढूंढा जाएगा जिसमे विधानसभा भंग करने की बात हो रही है।




