नई दिल्ली Coronavirus Nitin Gadkari । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी अब कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। खुद केंद्रीय मंत्री ने ट्विट कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि नीतीन गडकरी से पहले गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री व सांसद COVID-19 के चपेट में आ चुके हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट पर जानकारी देते हुए कहा कि कल मैं कमजोरी महसूस कर रहा था और फिर डॉक्टर से परामर्श लिया। मेरे चेकअप के दौरान मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया। आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ मैं अभी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।