Latest
इंदौर की छावनी अनाज मंडी के पास गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

इंदौर। इंदौर की छावनी अनाज मंडी के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम में आग से इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग की सूचना पर फायर की टीम भी पहुंची लेकिन तंग और सकरी होने की वजह से आग बुझाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. घंटों के बाद के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग गोदाम के पिछले हिस्से में लगी जहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान बारदाना और स्क्रैप रखा हुआ था.
इस पूरे इलाके में छोटी-बड़ी फैक्टियां हैं और अधिकांश फैक्ट्रियां अनाज और दलहन की हैं. दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. सघन होने से यहां दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में खासी मशक्कत करना पड़ी. पुलिस ने आसपास का एरिया पूरा खाली करवाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भिजवाया है.


